Home » आईटी कॉलेज से 4 मई को कटघोरा भेजी जायेगी ईवीएम
कोरबा

आईटी कॉलेज से 4 मई को कटघोरा भेजी जायेगी ईवीएम

कोरबा । लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में मतदान कराने आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। मतदान दलों को 6 मई को सामग्री का वितरण किया जायेगा। चूंकि इस वर्ष कटघोरा तथा पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को सामग्री का वितरण शासकीय मुकुटधर महाविद्यालय कटघोरा से किया जायेगा। इसके मद्देनजर 4 मई को आईटी कालेज स्थित स्ट्रांग रूम से कटघोरा के मुकुटधर कॉलेज के अस्थाई स्ट्रांग रूम में रखी जायेगी।

इसके पश्चात 6 मई को मशीनों का वितरण मतदान केन्द्रों के लिये किया जायेगा। मतदान संपन्न होने के उपरांत 7 मई को मतदान सामग्री मुकुटधर कॉलेज के अस्थाई स्ट्रांग रूम रखी जायेगी और 8 मई को कटघोरा से ईवीएम मशीन को आईटी कालेज स्थित स्ट्रांग में रखी जायेगी। इस दौरान वीडियोग्राफी के साथ संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति के लिए कहा गया है।