रायपुर। छत्तीगढ़ में आज तीसरे चरण के तहत सात सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर में तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह से ही वोट देने के लिए कतार में लग गए। सात सीटों में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, सरगुजा, रायगढ़ शामिल हैं।
इसी दौरान आज सुबह रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले जशपुरनगर जिले के जशपुर विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र- आरा में वोट डालने आए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें 8 ग्रामीण घायल हो गए।
घायलों को संजीवनी एम्बुलेंस के सहयोग से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मधुमक्खियों के हमले के कारण पोलिंग बूथ पर करीब 20 मिनट तक वोटिंग प्रभावित रही। जशपुर विधायक ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
पिछले दो चरणों में चार सीटों पर हुई वोटिंग- इसके पहले प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंंग हुई थी। वहीं, दूसरे चरण में तीन सीटों राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर पर मतदान हो चुका है। इस प्रकार आज की वोटिंग के बाद राज्य की सभी 11 सीटों पर वोटिंंग पूरी हो जाएगी।