Home » पत्नी के साथ घर लौट रहे युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, अस्पताल दाखिल
कोरबा

पत्नी के साथ घर लौट रहे युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, अस्पताल दाखिल

कोरबा/गौरेला पेंड्रा मरवाही । ससुराल आए युवक पर अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। युवक बाइक पर पत्नी के साथ अपने घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़ित युवक को इलाज के लिए नजदीकी जिले जीपीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

मामला कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र का है। जहां पर पेंड्रा के लाटा गांव में रहने वाले विक्रम तिर्की का ससुराल है। विक्रम ससुराल आया हुआ था। कल शाम अपने ससुराल से पत्नी आंचल तिर्की के साथ स्कूटी से पेंड्रा जाने को निकला था। इसी दौरान एक शख्स ने धारदार हथियार से विक्रम पर हमला कर दिया और फरार हो गया।

घटना की जानकारी महिला ने परिजनों को दी। खून में लथपथ पति को लेकर आंचल जीपीएम जिले के जिला अस्पताल पहुंची। जहां पर विक्रम को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। विक्रम के गले मे गहरी चोट के निशान हैं। वहीं, गौरेला पुलिस मामले में पीड़ित और उसके परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है, वहीं मामले में जांच शुरू कर दी है।