Home » बर्निंग कार : हाईवे पर चलती कार में लगी आग…कार सवार बाल-बाल बचे, जलकर हुई राख
छत्तीसगढ़

बर्निंग कार : हाईवे पर चलती कार में लगी आग…कार सवार बाल-बाल बचे, जलकर हुई राख

बिलासपुर। शुक्रवार की दोपहर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बिलासपुर-अंबिकापुर हाइवे पर अचानक एक चलती कार में आग लग गई। कार सवार परिवार के सदस्यों ने आनन फानन में बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। कार जलकर राख हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर शनिचरी निवासी छेदीलाल अपने परिवार सहित कुसमुंडा कोरबा की ओर जा रहे थे। 12 बजे के लगभग रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलतरा जाली ओवरब्रिज पर पहुंचे थे कि कार क्रमांक सीजी 10 एफए 8161 में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। आग लगते ही पूरा परिवार बाहर निकलकर खड़ा हो गया। परिजनों ने ही डॉयल 112 को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और आग को किसी तरह बुझाया गया। बाद में क्रेन से कार को हटाया गया। समय रहते परिवार सुरक्षित बाहर निकल गया। एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।