Home » ट्रेन से कटकर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा

ट्रेन से कटकर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री से लगे कोयला साइडिंग एरिया में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई।

जानकारी अनुसार पति की मृत्यु के बाद जयंती बाई महंत  52 वर्ष अपने बेटे के साथ मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में रहती थी। आज सुबह लगभग 9 बजे घर से निकल कर कोयला साइडिंग एरिया में पहुंची, इसके बाद ट्रेन से कटी लाश मिली।

घटना की सूचना मलने पर आरपीएफ और मानिकपुर चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतिका का बेटा आदतन शराबी है जिसके शराब पीने की आदत से महिला काफी परेशान रहती थी।