कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से हैरानी जनक मामला सामने आया है। यहां एक महिला डॉक्टर अपने दो पुरुष मित्रों के साथ होटल में पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर को उसके ही पति ने पुरुष मित्रों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। पति और उसके परिजनों ने दोनों युवकों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है।
पटियाली कस्बे में बुधवार की देर रात अपने दो युवक मित्रों के साथ होटल में मौजूद महिला डॉक्टर को उसके पति ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। पति और अन्य परिजनों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई की और पत्नी सहित दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की और शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि महिला डॉक्टर और उनके पति के बीच दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों को शांति भंग के आरोप में जेल भेज दिया गया है।