Home » आज पांच बार की चैंपियन CSK का सामना राजस्थान रॉयल्स से, प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगी टीम
खेल

आज पांच बार की चैंपियन CSK का सामना राजस्थान रॉयल्स से, प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगी टीम

आज पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना राजस्थान रॉयल्स से है। तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही राजस्थान की नजरें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने पर टिकी होंगी, जबकि पिछले मैच में हार का सामना करने वाली सीएसके की कोशिश वापसी कर नॉकआउट की दौड़ में बने रहने की होगी।

चेन्नई के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। दरअसल, गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। फिलहाल सीएसके 12 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं। उन्हें हर हाल में अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे।

दोनों टीमों के हेड-टु-हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो चेन्नई और राजस्थान के बीच 28 मैचों में भिड़ंत हुई है। इनमें सीएसके ने 15 मुकाबलों में बाजी मारी है जबकि राजस्थान सिर्फ 13 मैच ही जीत सकी है। राजस्थान के खिलाफ चेन्नई का उच्चतम स्कोर 246 रनों का रहा है और सबसे कम स्कोर 109 रन है। वहीं, राजस्थान ने सीएसके के खिलाफ सर्वाधिक 223 रन बनाए हैं जबकि 126 उनका सबसे कम स्कोर है। दोनों टीमों के अपने पिछले मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान को दिल्ली के खिलाफ 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा था जबकि गुजरात ने सीएसके को अपने घर में 35 रनों से पटखनी दी थी।

दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स का बल्लेबाजी क्रम धमाल मचा रहा है। संजू सैमसन, जोस बटलर और रियान पराग अपनी उम्दा फॉर्म के साथ विरोधियों के लिए सिरदर्द बने हैं। वहीं, गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ड और युजवेंद्र चहल का दबदबा है। चेन्नई को मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान की कमी खल रही है। बल्लेबाजी में टीम को संघर्ष करना पड़ रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पा रहे हैं।