Home » पुलिस की दबिश में सट्टाबाज पकड़ाया, घर से ही लगवा रहा था रूपए-पैसों का दांव
जांजगीर-चांपा

पुलिस की दबिश में सट्टाबाज पकड़ाया, घर से ही लगवा रहा था रूपए-पैसों का दांव

सक्ती। घर से ऑनलाइन सट्टा खेलाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

दरअसल सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि सक्ती के राम मंदिर के पास अपने घर मे अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी मोबाइल के जरिये क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा में दांव लगवा कर रुपये पैसे का लेनदेन कर रहा है।

इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर सक्ती के राम मंदिर के पास अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी के घर पर रेड कार्यवाही कर उसे गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया। अंकित अग्रवाल अपने घर में, मोबाइल फोन के माध्यम से लाइन लेकर और आईडी बांटकर सट्टा खिला रहा था।

माय डायमंड एक्सचेंज नमक आईडी से इसके सट्टा खेलाने की जानकारी मिली है। पुलिस ने अंकित से सट्टा खेलाने में इस्तेमाल किए जाने वाले 4 मोबाइल फोन, कॉपी, पेन जब्त किए है। एसडीओपी सक्ति मनीष कुंवर ने बताया कि लाइन और आईडी के बारे में आगे विवेचना के दौरान जानकारी ली जाएगी।

इसके अतरिक्त बैंक अकाउंट और यूपीआई से हुए ट्रांजैक्शन की भी डिटेल निकाल आगे इस प्रकरण की जांच की जाएगी। आरोपी अंकित अग्रवाल को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम  के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।