Home » शराब पीकर पत्नी और बच्चों से करता था मारपीट, सालों ने मिलकर जीजा को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़

शराब पीकर पत्नी और बच्चों से करता था मारपीट, सालों ने मिलकर जीजा को उतारा मौत के घाट

जांजगीर-चांपा। जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा में मिली लाश के मामले में मृतक के दो सालों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने बहन को अनेकों बार प्रताड़ित करने पर घटना को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम परसदा स्थित तालाब के किनारे मृतक मुन्ना चौहान पिता समशेर चौहान 42 वर्ष ग्राम एकौनी जिला भदोही उत्तरप्रदेश का शव मिला था। मृतक का विवाह संतोषी चौहान निवासी पसरदा से 13 वर्ष पूर्व हुआ था। जो परिवार सहित उत्तरप्रदेश में रहते थे। मृतक की पत्नी संतोषी चौहान अपने तीन बच्चों के साथ पिछले तीन माह से अपने मायके परसदा में रह रही थी। 18 मई की सुबह गांव के तालाब किनारे चित अवस्था में उसकी लाश पड़ी हुई थी। इसकी सूचना मिलने पर परिवार के लोग पहुंचे। मृतक के कान से खून निकल रहा था। सूचना मिलते ही मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। शार्ट पीएम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया हत्या का आपराध पाए जाने पर थाना मुलमुला में धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि मृतक के दो साले सतीश चौहान और अमित चौहान के जीजा मुन्ना चौहान शराब पीकर पत्नी संतोषी चौहान और बच्चों के साथ मारपीट करता था। भांजी की दुर्घटना में मौत के बाद मिली राहत राशि 2 लाख की राशि भी हजम कर गया। इससे दोनों साले नाराज चल रहे थे। दोनों भाईयों ने परसदा स्थित तालाब के किनारे डंडे से जीजा पर हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे। दोनों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत बाद गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। घटना में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद जाटवर, सउनि केआर साहू, सउनि केके साहू, प्रआर रेमन सिंह राजपूत, प्रआर बलबीर सिंह, मप्रआर जमुना तिवारी, आर राजेन्द्र राठौर, राजा जयप्रकाश रात्रे, जितेन्द्र कुर्रे, महेन्द्र मिरी, मनभावन पटेल, गोपेश्वर पटेल, यशवंत कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Search

Archives