Home » बाघों की ट्रेकिंग के लिए वन विभाग ने चैतुरगढ़ व आसपास के जंगलों में लगाया कैमरा
छत्तीसगढ़

बाघों की ट्रेकिंग के लिए वन विभाग ने चैतुरगढ़ व आसपास के जंगलों में लगाया कैमरा

कोरबा। जिले के वन परिक्षेत्र पाली के जंगलों में मौजूद बाघों की ट्रेकिंग के लिए वन विभाग ने चैतुरगढ़ व आसपास के क्षेत्र के जंगलों में 6 कैमरा लगाया है। अब ट्रेकिंग कैमरे के जरिए बाघों की मौजूदगी का पता लगाया जाएगा। हालाकि अब तक क्षेत्र में बाघां के मौजूद होने की पुष्टि नही हो सकी है।

ज्ञात रहे कि गत दिनों ग्रामीणों ने कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पाली वन परिक्षेत्र के सपलवा क्षेत्र में चार बाघों को सडक़ पार करते समय रात में देखे जाने का दावा करने के साथ इसका विडियो बनाकर सोशल मिडिया में वायरल किया था। वायरल विडियो में एक शावक समेत चार बाघों को सड़क़ पार करते हुए दिखाया गया था। पाली परिक्षेत्र के जंगल में बाघों के विडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आया और इसकी पुष्टि के लिए पहले विभाग द्वारा सर्वे कराया गया। फिर भी कोई हलचल नही मिलने पर अब बाघों की ट्रेकिंग के लिए वन विभाग ने 6 कैमरा खरीदकर चैतुरगढ़ व आसपास के जंगलो में स्थापित किया है। विभाग कैमरे के जरिए बाघों का पता लगा रहा है। याद रहे इससे पहले भी चैतुरगढ़ क्षेत्र में कई बार बाघ के पदचिन्ह मिलने का दावा किया गया।