Home » व्यक्तित्व के विकास में खेलों की अहम भूमिका, खिलाड़ियों का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान- जैन
खेल

व्यक्तित्व के विकास में खेलों की अहम भूमिका, खिलाड़ियों का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान- जैन

11वी राज्य स्तरीय सीनियर एवं जूनियर किकबाक्सिंग स्पर्धा सम्पन्न

कोरबा। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में रायपुर जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन एवं सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में जूनियर, सीनियर एवं मास्टर्स केटेगरी बालक बालिकाओं तथा महिला पुरुष की राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग स्पर्धा का आयोजन 19 मई को निरंजन भवन वीआईपी रोड रायपुर में संपन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न 16 जिलों के लगभग 250 बालक बालिका, महिला पुरुष किकबाक्सिंग खिलाड़ियों एवं ऑफिसियल ने अलग अलग वजन वर्ग के अंर्तगत प्वाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, म्यूजिकल फार्म्स, क्रिएटिव फार्म्स, फूल कांटेक्ट, लो किक, के वन के इवेंट्स में हिस्सा लिया। एसोसिएशन के महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी लोकेश कावड़िया अध्यक्ष एनजीओ प्रकोष्ठ, विशिष्ट अतिथि अमित सिंह वेदांता कंपनी उपस्थित रहे।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नंदन जैन कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छग, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सीईओ बशीर अहमद खान एवं राजीव अग्रवाल डायरेक्टर आरती ग्रुप ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि नंदन जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यक्तित्व के विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है, साथ ही खिलाड़ियों का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को सतत अभ्यास करते रहने हेतु प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अंकुश लाल यादव, अशोक साहू, प्रभात साहू, विकास साहू, सोमेश साहू, हेमंत यादव, चांद साहू, शुभम कुमार यादव, नकुल साहू, तुषार सिंह, नितेश दास, सुयश नामदेव, लोकीता चौहान, हुफैजा फातिमा, प्राजक्ता काले, हिमांशी पांडेय, आशदीप भाटिया, विक्रम यादव, रमनदीप कौर, श्रेया शुक्ला, जीनत अली, पूर्णा साहू, आदित्या पाल ने स्वर्ण पदक तथा विक्की, पुष्पराज राजवाड़े, सिद्धि सोनवानी, जगदीश यादव, जीनत ने रजत पदक पदक एवं राम तिवारी, आस्था गुप्ता, निशांत ने कांस्य पदक जीता।

इस प्रकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोरबा जिले ने 27 स्वर्ण, 5 रजत एवं 3 कांस्य सहित कुल 35 पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी तथा अंतर्राष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू का आस्ट्रेलिया के ग्रीफिथ यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए की उपाधि लेकर देश लौटने पर सम्मान किया गया।

चयनित किकबाक्सर सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में 10 से 14 जून तक आयोजित वाको इंडिया राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य की टीम की ओर से भाग लेंगे। प्रतियोगिता को संपन्न करने में निर्णायक मंडल मनीष बाग, व्यंकटेश दास मानिकपुरी, रघुनाथ नायक, जुनैद आलम, शानू मेहराज, रितेश साहा, पूजा पांडेय, मयंक डडसेना, सरवर इक्का, अमरदीप सिंह, नजमा खान, संतोष निर्मलकर, दुर्गेश पटेल, अश्वनी पटेल, शुभम दास, सूरज साहू , मनीष वर्मा , हिमांशु यादव एवं समस्त पदाधिकारियों, जिला प्रतिनिधियों, प्रशिक्षकों तथा वरिष्ठ खिलाड़ियों का योगदान रहा।

सभी खिलाड़ियों को छग किकबाक्सिंग संघ के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, खेल अधिकारी दीनू पटेल, केआर टंडन, राम कृपाल साहू, सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीति मिश्रा, क्रीड़ा भारती के जिला प्रमुख बलराम विश्वकर्मा, अंकित वर्मा, विकास नामदेव, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा, प्रतिभा राय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी कपिल पटेल, मो आसिफ, विवेकानंद पटेल ने शुभकामनाएं दी है।