बिलासपुर। न्यायधानी में अपराधियों को किसी का डर नहीं है। यहां खुलेआम सड़कों पर किसी भी घटना को अंजाम दे रहे हैं। नशाखोरी और चाकूबाजी जैसे आम बात हो गई है। सोमवार को नूतन चौक सरकंडा में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। नशाखोरी करने वाले लड़कों ने मना करने पर बदला लेने के लिए गन्ना रस की दुकान चलाने वाले युवक की आंखों में मिर्च पावडर झोंक दिया। इसके बाद चाकू से जानलेवा हमला किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा के चौबे कालोनी अटल आवास निवासी मोहम्मद मंसूर नूतन चौक पर चाय और गन्ना रस की दुकान चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसके मकान के सामने बंधवापारा निवासी योगेश यादव और अन्य लड़के नशा कर हंगामा कर रहे थे। मंसूर के बेटे फरमान ने युवकों को घर के सामने हंगामा करने से मना किया तो योगेश और उसके साथी विवाद करने लगे। आसपास के लोग वहां पहुंचे तो युवक वहां से चले गए। इसी बात को लेकर रंजिश रखे हुए थे। सोमवार को सुबह दुकान पर मंसूर और फरमान थे। करीब 9 बजे मंसूर शक्क्र लेने के लिए किराना दुकान की ओर जा रहा था। इसी दौरान नूतन चौक के पास रहने वाले अजय कोरी और योगेश ने फरमान को पकड़ लिया। बदमाशों ने फरमान की आंखों में मिर्ची पावडर डाल दिया। इसके बाद योगेश ने सीने और गले के पास चाकू से कई बार वार किया। हमले से लहूलुहान फरमान वहीं गिर गया। आसपास के लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग निकले। घटना की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।