Home » छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा में चोरों ने बोला धावा, शटर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा में चोरों ने बोला धावा, शटर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास

रतनपुर। ग्राम बेलतरा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा में बीती रात चोरी का असफल प्रयास किया गया। चोरों ने शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसकी सूचना मिलते ही बिलासपुर एएसपी अर्चना झा, डाग स्कवायड, फारेंसिंक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलतरा के सर्विस रोड में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा स्थित है। सोमवार को हितग्राहियों को लेनदेन कर शाम को बंद कर मैनेजर अपने घर चला गया था। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि सुबह बैंक खुला हुआ है। पास जाकर देखा तो पता चला कि बैंक के बाहरी हिस्से में लगे शटर का कुंडा उखाड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें दो अज्ञात संदेही दिखाई दे रहे थे। जिन्होंने शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर रखे लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए। बैंक में लगे कंप्यूटर सिस्टम में भी तोड़फोड़ किया गया है। सर्वर राउटर भी गायब है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एएसपी अर्चना झा मौके पर पहुंची। डॉग स्कवायड और फारेंसिंक टीम भी जांच में जुटी हुई है। जांच में पता चला कि चोरों ने बैंक को भारी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन रकम की चोरी नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक ज्वेलरी शॉप में भी 3 अज्ञात चोरों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों का अब तक पता नहीं चल सका है। मामले को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।