Home » आतंकवाद विरोधी दिवस : अधिकारी-कर्मचारियों ने आतंकवाद का विरोध करने ली शपथ
कोरबा

आतंकवाद विरोधी दिवस : अधिकारी-कर्मचारियों ने आतंकवाद का विरोध करने ली शपथ

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में आज अपर कलेक्टर दिनेश नाग ने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने तथा विघटनकारी शक्तियों से डटकर लड़ने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  मनोज कुमार, डिप्टी कलेक्टर  विकास चौधरी,  तुलाराम भारद्वाज,  रोहित सिंह, गौतम सिंह सहित जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास बनाए रखने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली एवं विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली।

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य आम लोगों के कष्टों को सामने लाकर और यह दर्शाकर कि आतंकवाद किस तरह राष्ट्रीय हित के विरूद्ध है युवाओं को आतंक और हिंसा के रास्ते से दूर करना है।

Search

Archives