नई दिल्ली। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में गुरुवार को एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 56 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह कंपनी एमआईडीसी के फेज टू में स्थित है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली में एमआईडीसी के फेज टू में अनुदान केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट हो गया। इससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री से लगे हुंडई कार कंपनी के सर्विस सेंटर में भी फैल गई, जिससे कई कारें जलकर खाक हो गई। इतना ही नहीं, कई और कंपनियां भी इस आग की चपेट में आ गई।
घटना की सूचना पर दमकल विभाग की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। आग पर काबू पाने दमकल कर्मी जुटे हुए हैं।