सीहोर। सीहोर जिले के इछावर कस्बे में स्थित अमलाहा गांव में एक दिव्यांग के साथ शादी और लूट का मामला सामने आया है। दरअसल, दुल्हन शादी के बाद कुछ दिन तक ससुराल में अच्छे से रही। एक रात नकदी, आभूषण लूटकर भाग गई।
दरअसल सीहोर के एक व्यक्ति ने शादी के सिलसिले में दिव्यांग युवक को बैतूल की एक लड़की से मिलवाया था। विवाह के पहले दोनों का लिव इन रिलेशनशिप का अनुबंध पत्र बनवाया गया था। इसके बाद उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर में दोनों का ब्याह हुआ। विवाह के एक हफ्ते बाद ही दुल्हन आभूषण और करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गई। इसके बाद पीड़ित दिव्यांग दूल्हे ने पुलिस से शिकायत की है।
शादी में खर्च हुए थे एक लाख रुपये
अमलाहा पुलिस ने बताया कि पीड़ित राजेंद्र उपाध्याय (31) ने चौकी में गुरुवार को शिकायती पत्र दिया है। उसने खुद को 50 प्रतिशत दिव्यांग बताया है। पीड़ित ने बताया कि उसकी मुलाकात सीहोर जिले के योगेंद्र बघेल से हुई थी। योगेंद्र ने उसकी शादी 30 जनवरी 2023 को बैतूल के गांव डोलीढाना की रवीना से तय करवाई थी। दोनों ने लिव इन रिलेशन का एग्रीमेंट किया था। फिर उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की, जिसमें उसके करीब एक लाख रुपये खर्च हुए।
पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि पूरे परिवार की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाज के साथ उसका विवाह हुआ और फिर हम घर आ गए। इसके आठ दिन बाद उसकी पत्नी रवीना डेढ़ लाख रुपये नकद और करीब 60 हजार रुपये के आभूषण लेकर भाग गई। राजेंद्र का आरोप है कि उसने कई बार योगेंद्र को बताया, लेकिन वह अब दुल्हन को बुलाने की बात से मुकर गया।