रायपुर । रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ में अन्ना रेड्डी पैनल से आईपीएल सट्टा खेलाने वाले पांच अंतर्राज्यीय सटोरिए को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। सटोरिये दिल्ली में फ्लैट किराये से लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेला रहे थे। मामले में पांच सटोरियों के साथ अब तक कुल 6 सटोरिये गिरफ्तार किया गया है।
मामले में रायपुर के डीडी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से नगदी रकम जब्त किया गया था। पुलिस को इन सटोरियों से जब्त लैपटॉप और मोबाइल फोन में लगभग करोड़ों रुपए के लेन-देन की जानकारी मिली है। आरोपियों के बैंक खातों के पैसों को होल्ड और फ्रीज किया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप 04 नग, मोबाइल फोन 15 नग, चेकबुक 04 नग, पासबुक 06 नग, ए.टी.एम. कार्ड 22 नग, कैल्कुलेटर 01 नग और 01 नग वाईफाई राउटर समेत चार लाख का सामान जब्त किया है।
गिरफ्तार सटोरिये
- रोहित क्षेतीजा (24वर्ष) निवासी सिंधी कालोनी, जिला नरसिंहपुर एमपी
- रविशंकर सिंह गोंड (24वर्ष) निवासी बलिया यूपी
- जीब नारायण पाण्डेय (40वर्ष) निवासी जिला हरगाखांची नेपाल
- शुभम निषाद (25वर्ष) निवासी कबीरधाम छत्तीसगढ़
- ईस्सोरी प्रसाद पाण्डये (37वर्ष) निवासी नेपाल