Home » ग्रामीण के घर हुआ आईईडी ब्लास्ट : दो महिलाएं घायल, क्षेत्र में दहशत का माहौल
छत्तीसगढ़

ग्रामीण के घर हुआ आईईडी ब्लास्ट : दो महिलाएं घायल, क्षेत्र में दहशत का माहौल

सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के भीमापुरम गांव में एक ग्रामीण के घर में जोरदार विस्फोट हुआ है। दरअसल नक्सलियों ने ग्रामीण के घर पर आईईडी लगा रखा था। विस्फोट में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटनास्थल अंदुरुनी होने के कारण घायल महिलाओं को अब तक बाहर नहीं लाया गया है।

बताया जा रहा है कि जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भीमापुरम में रविवार की सुबह एक ग्रामीण के घर में आईईडी ब्लास्ट हुआ। घर में मौजूद दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने आने वाले दिनों में किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से ग्रामीण के घर में आईईडी छुपा कर रखा था, लेकिन इसका उपयोग नक्सली कर पाते उससे पहले ही हादसा हो गया। घायल महिलाओं को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की बात भी कही जा रही है।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जगरगुंडा से सात किमी दूर भीमापुरम गाँव पड़ता है, जिसके कारण टीम अभी वहां नही गई है, घायल महिलाओं को वहां से निकालने के लिए टीम भेजी जा रही है।

Search

Archives