रायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मतगणना के परिपेक्ष्य में अभ्यर्थियो और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान मतगणना के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मतगणना अभिकर्ता के लिए एक जून तक आवेदन जमा किया जा सकता है। मतगणना अभिकर्ताओं को सुबह साढ़े सात बजे तक पहुंचकर निर्धारित टेबल बैठे।
उन्होंने कहा कि डाक मतपत्रों को कलेक्टोट परिसर स्थित जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से चार जून को सुबह छह बजे मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार के डाक मतपत्र गणना हॉल में ले जाया जायेगा। साथ ही अभ्यर्थी स्वयं और उनके अभिकर्ता चाहें, तो इस समय आकर पूरी प्रक्रिया देख सकतें हैं।
मतगणना अभिकर्ता के लिए आवेदन एक जून तक तक लिया जाएगा। रायपुर जिले के 7 विधानसभाओं के आवेदन रिटर्निग ऑफिसर कक्ष 2 में और बलौदाबाजार, भाटापारा संबंधित एआरओ के पास जमा करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, साइंटिफिक कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स प्रतिबंधित रहेंगे। साथ-साथ सिगरेट, तम्बाकू, गुटका एवं आदि के उपयोग की भी अनुमति नहीं होगी।