खंडवा। कोतवाली थाना पुलिस ने एक बाइक सवार किसान से दिनदहाड़े लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित किसान रामकरण ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि उसके साथ रतागढ़ में दो लोगों ने मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हरसूद थाना क्षेत्र के दो आरोपियों दुर्गा प्रसाद और नाजर शाह को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने 1 लाख रुपय की लूट करना स्वीकार किया।
वहीं मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी दिलीप सिंह देवड़ा ने बताया कि घटना के वक्त आरोपियों और किसान की मोबाइल लोकेशन एक ही पाई गई, जिसके बाद की गई जांच में आरोपियों से लूट के रुपये भी बरामद कर लिए गए। वहीं इस मामले में पीड़ित किसान का गैर जिम्मेदाराना रवैया भी सामने आया है, जिसमें उसने ही अपने पास रुपयों से भरी थैली होना अनजान लोगों को चाय की दुकान पर बताया। इस दौरान वहां मौजूद आरोपियों ने इसे सुनकर किसान को पहले विश्वास में लिया, फिर आगे जाकर घटना को अंजाम दे दिया।
वहीं इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी ने बताया कि बीते 22 तारीख को हरसूद के दमदमा क्षेत्र के एक किसान अपनी बाइक से ट्रैक्टर की किश्त जमा करने के लिए पैसे लेकर खंडवा के लिए निकले थे, लेकिन खंडवा पहुंचने के पहले ही इन्हें दो मोटरसाइकिल सवारों ने रास्ते में रोका और मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिए।
इसके बाद से ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, तो मालूम चला कि जब यह घर से निकले थे तो उन्होंने रास्ते में किसी को बताया था कि वे ट्रैक्टर की किश्त जमा करने एक लाख रूपए लेकर जा रहे हैं। इस दौरान दोनों आरोपियों ने इनकी बात सुन ली थी और खंडवा आने के पहले इन्हें रोककर उनके साथ वारदात को अंजाम दिया।