Home » रायपुर में शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे बुजुर्ग की लू लगने से मौत, श्रोता डिहाइड्रेशन का शिकार
छत्तीसगढ़

रायपुर में शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे बुजुर्ग की लू लगने से मौत, श्रोता डिहाइड्रेशन का शिकार

रायपुर। अमलेश्वर में शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे धरसीवा के 70 वर्षी तीरथ राम साहू की लू लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कथा स्थल पर तीरथ राम साहू को अचानक चक्कर आया और वह गिर पड़े। परिजन उप स्वास्थ्य केंद्र अमलेश्वर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। ज्यादातर मरीज डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि पानी की कमी के कारण ऐसा हो रहा है। इसलिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलने से बचे।

अमलेश्वर में पंडित पंडित मिश्रा कथा श्रवण करा रहे हैं। कथा श्रवण करने कई जिलों से लोग पहुंच रहे हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए कथा स्थल के बाजू में अस्थाई हेल्थ कैंप भी लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि पानी की कमी के कारण ऐसा हो रहा है। अस्थाई कैंप में बुधवार को दो दर्जन से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। एक महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद झिट रेफर किया गया है।