Home » निर्माणाधीन क्लब हाउस का स्ट्रक्चर भरभरा कर गिरा, 13 मजदूर मलबे में दबे, सभी अस्पताल दाखिल
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

निर्माणाधीन क्लब हाउस का स्ट्रक्चर भरभरा कर गिरा, 13 मजदूर मलबे में दबे, सभी अस्पताल दाखिल

दुर्ग के जेवरा सिरसा चौकी के चिखली गांव में निर्माणाधीन क्लब हाउस का 27 फीट ऊंचा स्ट्रक्चर भरभरा कर नीचे गिर गया। कार्यरत 13 मजदूर मलबे में दब गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दबे मजदूरों को बाहर निकला गया। घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पूरी घटना चिखली गांव के शिवनाथ नदी से सटे बाफना गोल्फ क्लब की है। जहां 27 फीट ऊंचा क्लब हाउस का स्ट्रक्चर भरभराकर नीचे गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही जेवरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। इस हादसे में 13 मजदूर घायल हुए हैं। घायलों में नौ पुरुष और चार महिलाएं शामिल है जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी मजदूरों को हालत सामान्य बताई जा रही है।