जांजगीर चांपा । बैंक में चोरी का प्रयास मामले में पुलिस ने तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है। योजना बनाकर बैंक के कैश वाल्ट को काटने की कोशिश की गई, पर बदमाश अपने काम को अंजाम देने में असफल रहे । मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी में उपयोग किए गए औजार भी बरामद किए।
दरअसल ग्रामीण बैंक के मैनेजर अजय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 से 26 मई की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने बैंक के गेट में लगे ताले को तोड़कर कैश वाल्ट को काटने की कोशिश की। बैंक में चोरी का प्रयास किया गया है। बलौदा थाने में धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज किया गया।
सायबर सेल टीम के द्वारा आसपास की दुकानों में लगे 150 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया, जिसमें संदेहियों की पहचान शुभम गुप्ता, गोपेश यादव और अभिषेक कश्यप के रूप में की गई। बलौदा पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त टीम ने अभिषेक कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की गई। वह अपने दो अन्य साथी शुभम और गोपेश के साथ ग्रामीण बैंक देखने गए थे। इसके बाद बैंक में चोरी करने के लिए योजना बनाई। शुभम और गोपेश ने हार्डवेयर की दुकान से ग्राइंडर मशीन और लोहा काटने का समान खरीदा। 24 मई की रात में बैंक के पास जाकर रेकी की और रात में चोरी करने के लिए गये।
वहीं, चोरी का प्रयास मामले में पुलिस ने तीन आरोपी शुभम गुप्ता (27), गोपेश यादव (34), अभिषेक कश्यप (28) को गिरफ्तार किया गया है। बैंक में चोरी के प्रयास के लिए उपयोग किए गए औजार ग्राइंडर मशीन,लोहा काटने का समान, मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है।