Home » भीषण गर्मी का कहर : हीट वेव से मरने लगे परिंदे, अब तक दर्जन भर से अधिक पक्षियों की मौत
छत्तीसगढ़

भीषण गर्मी का कहर : हीट वेव से मरने लगे परिंदे, अब तक दर्जन भर से अधिक पक्षियों की मौत

बिलासपुर। भीषण गर्मी से एक तरफ जहां आम आदमी परेशान हैं, लोगों की मौते हो रही है, वहीं इसका असर पशु-पक्षी, जीव-जंतुओं पर भी देखने को मिल रहा है। आम लोगों के साथ ही वन्य प्राणी भी गर्मी से हलाकान और परेशान है।

एक खबर बिलासपुर से आ रही है। भीषण गर्मी का कहर जारी है। तेज धूप और लू के चलते पक्षियों की मौते हो रही है। पक्षियों को पीने का पानी नहीं मिलने से भी मौत हो रही है। पिछले तीन दिनों से 46 डिग्री के ऊपर तापमान है। शहर के छत्तीसगढ़ भवन स्थित परिंदो के घरौंदों की हालत खराब है। अब तक दर्जन भर से अधिक परिंदों ने पानी की प्यास और भीषण गर्मी के कारण दम तोड़ दिया है।