कोरबा। लूट के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए रकम को बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोविन्द सिंह पिता रमदमन सिंह 35 वर्ष निवासी धुमाडोल थाना कुसमी जिला सिधी म.प्र. ने रिर्पोट दर्ज कराया था कि 29 मई को एसकेएस प्लांट रायगढ से कोयला खाली कर वापस गेवरा ट्रेलर वाहन से लौट रहा था। सुबह 4.15 बजे के करीब रेल्वे फाटक मानिकपुर कोरबा के पास पहुंचा था। फाटक बंद होने से गाड़ी को खड़ा कर फाटक खुलने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान चार अज्ञात युवक जो सभी अपने चेहरे को काला, लाल, गुलाबी एवं सफेद रंग के गमछा से बांधे थे, अचानक वाहन में चढ़कर गोविन्द के साथ धक्का-मुक्की मारपीट करने लगे। गोविन्द को गाड़ी से गिराकर घसीटते हुये उसके पर्स में रखे वेतन का पैसा 31000 रूपए नकद तथा ड्रायविंग लायसेंस एवं आधार कार्ड को लूट कर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से आरोपियों की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने विशाल केंवट 22 वर्ष निवासी सीतामणी कोरबा, अरूण श्रीवास 18 वर्ष निवासी शनि मंदिर के नीचे सीतामणी, जीत अग्रवाल उर्फ जीतू 20 वर्ष निवासी सीतामणी, आशिफ कुरैशी उर्फ भोको 19 वर्ष निवासी इमलीडुग्गु थाना कोतवाली कोरबा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों अमन साहू, विजय डे, आकाश के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया रकम व गमछा पृथक-पृथक जप्त किया गया है।
मामले में आरोपियों की संख्या 5 से अधिक होने से धारा 395 भादवि जोड़ी गई। आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत का पाए जाने पर आरोपिगणों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में फरार आरोपियों की पता-तलाश जारी है।