वर्तमान में बच्चों में कमजोर आंखों की समस्या बढ़ती जा रही है। इसका मुख्य कारण उनकी खराब लाइफस्टाइल, पढ़ने के गलत तरीके, लंबे समय तक मोबाइल चलाना और टीवी देखना है। तंत्रिका संबंधी समस्याएं बच्चों की आंखों को कमजोर कर सकती हैं। मस्तिष्क की नर्व , जो दृष्टि को नियंत्रित करती हैं, अगर प्रभावित होती हैं, तो बच्चों की आंखें कमजोर हो सकती हैं और वे अंधे भी हो सकते हैं, समय पर इलाज बहुत जरूरी है।
कुछ आनुवंशिक बीमारियां जैसे ऐल्बिनिजम और रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा भी बच्चों की आंखों को कमजोर कर सकती हैं। यह बीमारियां परिवार में चलती हैं और इनसे बचना मुश्किल होता है। समय पर जांच और इलाज जरूरी होता है।
क्लूकोमा, मोतियाबिंद और रेटिनोब्लास्टोमा जैसी बीमारियां भी बच्चों की आंखों को कमजोर कर सकती है। इनसे आंखों की रोशनी धुंधली हो सकती है और अंधापन भी हो सकता है। नियमित जांच और इलाज जरूरी है।
पैरेंट्स होने के नाते आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने बच्चों को उनकी आंखों की देखभाल करना सिखाएं। आइए ऐसी कुछ पैरेंटिंग टिप्स के बारे में जानते हैं जो आपके बच्चों की आइसाइट को कमजोर होने से बचा सकती हैं।
मोबाइल से दूर रखने की करें कोशिश
पैरेंट्स अक्सर छोटे बच्चों के चिड़चिड़ेपन को दूर करने के लिए उन्हें मोबाइल यूज करने के लिए दे देते हैं जिसकी वजह से बच्चों को मोबाइल फोन यूज करने की बुरी आदत लग जाती है। आपको अपने बच्चे को जितना हो सके उतना मोबाइल से दूर रखने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आपका बच्चा दिन में कई बार फोन चलाता है तो उसकी आई हेल्थ का डैमेज होना तय है।
गैजेट्स यूज करने का सही तरीका सिखाएं
आप जब भी अपने बच्चे को किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट दें, तो अपने बच्चे को उसे यूज करने का सही तरीका भी बताएं। बच्चों को टीवी और लैपटॉप जैसी स्क्रीन्स से सही दूरी बनाने के महत्व के बारे में बताना बेहद जरूरी है। अगर आपका बच्चा पढ़ते समय भी गलत पोश्चर में बैठ रहा है तो आपको उसे टोकना चाहिए। बहुत पास से किताब पढ़ने से भी आपके बच्चे की आंखें कमजोर हो सकती हैं।
हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट प्लान
बच्चों की आंखों की सेहत को मजबूत बनाए रखने के लिए विटामिन ए युक्त हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट प्लान बनाना बेहद जरूरी है। दरअसल पोषण की कमी की वजह से भी बच्चों की आइसाइट पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके अलावा आप अपने बच्चों के रूटीन में योग को भी शामिल कर सकते हैं। योग करना आपके बच्चे की आंखों की सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। ये सभी टिप्स आपके बच्चे की हेल्थ को इम्प्रूव करने में कारगर साबित होंगी।