Home » नेशनल हाईवे में लूटपाट करने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार … संगीन धाराओं में हुई कार्रवाई
छत्तीसगढ़

नेशनल हाईवे में लूटपाट करने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार … संगीन धाराओं में हुई कार्रवाई

बिलासपुर। नेशनल हाईवे में बड़े वाहनों को रोककर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी देशराज कुजूर ने कोनी थाने में विगत 6 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि गुरूवार की रात रायपुर से कोयला खाली कर वापस कोरबा लौट रहा था। तुर्काडीह ढाबा के पास आरोपियों ने टार्च दिखाकर रोका और मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया। शिकायत के बाद कोनी पुलिस ने आरोपियों के हुलिए के आधार पर खोजबीन शुरू की। कोनी निवासी अबि यादव, मौहारपारा निरतू निवासी मोना रजत केंवट और ओमप्रकाश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।

पुलिस ने लूट के 1000 नगद, ओमप्रकाश पटेल का कीपेड मोबाईल कीमत 3200 रूपए, अबि यादव से 1450 रूपए नगद और दो स्मार्ट मोबाइल कीमत 35000 रूपए सहित घटना की प्रयुक्त बाइक एचएफ डीलक्स बरामद कर लिया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपियों ने एक माह पूर्व गतोरी ओवरब्रिज में ट्रक रूकवाकर चालक से मारपीट कर लूट का प्रयास किया था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि भरत राठौर, प्रआर अरविंद सिंह, आरक्षक महादेव कुजूर, राकेश साहू, सूरज कुर्रे, शैलेन्द्र साहू, प्रकाश तिवारी, अंकित कुमार, रमेश टंडन, चंद्रशेखर मरकाम, समारू लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।