Home » स्कॉर्पियो से टकराई ई-रिक्शा, रिक्शा में सवार तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश

स्कॉर्पियो से टकराई ई-रिक्शा, रिक्शा में सवार तीन लोगों की मौत

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। ये हादसा लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के डिवाइडर से टकराने और वाहन पर गिरने से ई-रिक्शा में सवार तीन लोगों की जान चली गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा पर सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। फिलहाल, शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।