बिलासपुर। एलायंस एयर की मनमानी से बिलासा एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को लगातार परेशानी हो रही हैं। एक पखवाड़े के भीतर दूसरी बार ऐसा हुआ हैं जब फ्लाइट के यात्रियों का सामान एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया गया। दिल्ली के लिए शनिवार को रवाना हुई फ्लाइट में बिलासपुर से 25 यात्री सवार हुए थे।
फ्लाइट में कोरबा कांग्रेस के नेता हरिश परसाई भी इन यात्रियों के साथ सवार थे। दिल्ली में उतरने के बाद उन्हें बताया गया कि गर्मी में अतिरिक्त लोड से बचने के लिए उनका सामान बिलासपुर में ही छोड़ दिया गया हैं, जो उन्हें अगले दिन मिल जायेगा।
यात्रियों ने इसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा मचाया। कई यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। उन्हें अपनी जरूरत का सामान इमरजेंसी में दिल्ली में खरीदना पड़ा। कई यात्रियों को दिल्ली से आगे की यात्रा करनी थी लेकिन फ्लाइट में सामान नहीं आने के कारण अपनी बुकिंग रद्द करनी पड़ी।
इससे पहले 29 मई को भी दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में बिलासपुर के यात्रियों का सामान नहीं लाया गया था, तब भी एलायंस एयर ने यही बताया था कि गर्मी में लोड रिस्क को देखते हुए ऐसा किया गया इसके बाद तीसरे दिन यात्रियों का सामान दिल्ली से बिलासपुर पहुंचाया गया। कई यात्री जो बिलासपुर के बाहर के थे उन्हें सामान के लिए दो दिन बिलासपुर में अपने खर्चे पर रुकना पड़ा।