Home » महिला की अधजले लाश की गुत्थी सुलझी, आरोपी ने इसलिए दिया था घटना को अंजाम
कोरबा

महिला की अधजले लाश की गुत्थी सुलझी, आरोपी ने इसलिए दिया था घटना को अंजाम

कोरबा/कुसमुण्डा। सोनदरहा नाला के पास मिली अधजले लाश की गुत्थी को थाना कुसमुण्डा पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

दरअसल 9 जून को जीवन लाल कोटवार ग्राम अमगांव थाना में पहुंचकर सूचना दी कि एक अज्ञात महिला लगभग 30 से 40 वर्ष का शव अधजले हालत में सोनदरहा नाला में पड़ा है, की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पीएम के लिए भेजा गया था। पंचायतनामा कार्यवाही के दौरान प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का होना प्रतीत हो रहा था, महिला अज्ञात थी जिसकी पहचान कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था।

थाना प्रभारी कुसमुण्डा मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतिका की पहचान कार्यवाही हेतु लगातार प्रयास किया गया। ग्राम सेमरा के तेरस राम कश्यप एवं दशरथ कश्यप ने महिला की शिनाख्त कर अपने बहन राम कुमारी कश्यप के रुप में किए। महिला की शिनाख्त होने के बाद शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुआ जिसमें महिला की गला दबाकर हत्या करना बताया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पता चला कि महिला का पिछले कुछ सालों से मनबोध भारद्वाज निवासी बोकरा मुड़ा के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। मनबोध अपना घर छोड़कर महिला के साथ ही रहता था जो 8 जून को महिला को लेकर कटघोरा कोरबा की ओर आया था।

जानकारी मिलते ही संदेही मनबोध भारद्वाज की तलाश शुरू की गई, जो मड़वा पावर प्लांट में मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पहले तो गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ में घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। मनबोध ने पुलिस को बताया कि पिछले चार-पांच वर्षों से वह राम कुमारी कश्यप से प्रेम करता रहा है और उसी के साथ रहता था।

मनबोध पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई है, वहीं घर में बच्चे हैं। महिला इस पर दबाव बनाती थी कि तुम यहीं रहो घर जाने की आवश्यता नहीं है जिससे आरोपी काफी आक्रोशित होकर रामकुमारी की हत्या करने की योजना बना डाली।

घटना को अंजाम देने के लिए 8 जून को अपनी मोटर सायकल में राम कुमारी को बैठाकर कटघोरा की तरफ लेकर जा रहा था कि सर्वमंगला शराब भट्ठी से शराब लेकर वापस हो गया और रास्ते में घटनास्थल के पास बैठकर दोनों ने शराब पी। वहीं दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। गुस्से में आकर महिला के गमछा से ही राम कुमारी का गला घोंटकर हत्या कर दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद सोने-चांदी के आभूषण निकाल कर तथा उसका मोबाईल लेकर चला गया। महिला की पहचान नहीं हो सके इसके लिए आरोपी ने अपने मोटर सायकल से पेट्रोल निकालकर शव को आग के हवाले कर दिया। संपूर्ण विवेचना उपरांत आरोपी मनबोध भारद्वाज 42 वर्ष निवासी लच्छनपुर जांजगीर-चांपा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।