कोरबा। एक अधेड़ द्वारा पत्नी व बच्चों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया है। हमले में पत्नी और बच्चे सहित तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों को अस्पताल दाखिल कराया गया है। मामला करतला थाना अंतर्गत रामपुर का है। बताया जा रहा है आरोपी कोर्ट से भरण- पोषण देने के फैसले को लेकर क्षुब्ध था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिफ्तार कर हत्या के प्रयास के मामले में जेल दाखिल करा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार करतला थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर में शरद दास 50 वर्ष निवास करता है। शादीशुदा होने के बाद भी शरद दास करीब 6 वर्ष पूर्व एक अन्य महिला से शादी कर ली। वह अपनी पहली पत्नी टिका बाई 45 वर्ष, पुत्र पवन दास 24 वर्ष तथा पुत्री टिंकी से अलग रह रहा था। टिका बाई ने अपने पति के खिलाफ कुटुम्ब न्यायालय में याचिका दायर की थी।
मामले में 7 जून को कोर्ट ने फैसला दे दिया जिसमें शरद को भरण-पोषण देने का आदेश हुआ था। इसके लिए उसे 10 जून का समय मिला था। टिका बाई अपने बच्चों के साथ 10 जून को कोर्ट पहुंची, लेकिन शरद दास उपस्थित नहीं हुआ। टिका बाई दो दिनों तक अपने भाई के घर ठहरी हुई थी। वह पुत्र व पुत्री के साथ सुबह घर पहुंची। वे तीनों शरद दास के मंसूबे से अंजान थे। शरद दास घर के सामने बाइक में टंगिया को छिपाकर बैठा हुआ था। जैसे ही पवन ने अपनी बाइक खड़ी की शरद दास ने टंगियां से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस हमले में पत्नी व दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख- पुकार सुनकर बस्तीवासियों की भीड़ लग गई। इस बीच मौका पाकर शरद फरार हो गया। सूचना मिलने पर डायल 112 कर्मियों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए करतला सीएचसी के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया।
घटना की जानकारी मिलते ही करतला थाना प्रभारी आशीष सिंह ने तत्काल मौके के लिए टीम रवाना कर दिया। एसआई बिसोहन चंद्रा आरक्षक विकास कोसले व मुकेश लहरे ने घंटों मशक्कत के बाद आरोपी को धर दबोचा। मामले में धारा 307 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल दाखिल करा दिया गया है।