Home » पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल
उत्तर प्रदेश

पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल

फिरोजाबाद। जिले के मक्खनपुर इलाके में सोमवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहा।

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह के अनुसार मक्खनपुर थाना पुलिस और एसओजी सोमवार की रात में वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की गई तो बाइक सवार युवकों ने भागने की कोशिश की।

हड़बड़ाहट में बाइक सवार गिर गए।  इधर पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। एक बदमाश को गोली लगी जबकि दूसरे को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया। ।

एसपी देहात ने बताया कि जिस बदमाश के पैर में गोली लगी है उसका नाम रोहित उर्फ लाला निवासी गांव जरिया नैपई थाना रामगढ है जबकि दूसरे बदमाश का नाम निखिल पराशर  निवासी गांव मीतपुरा थाना फरिहा है। फरार बदमाश का नाम अनूप कुमार उर्फ रुद्रा पंडित निवासी रामगढ़ी थाना नारखी है।

पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने 12 जून की रात में गांव नैपई के समीप एक मोबाइल को लूटा था। उन्होंने बताया कि वह हाइवे पर लोगों का पीछा करते हैं और राहगीरों को तमंचे के बल पर डरा धमकाकर उन्हें लूट लेते हैं।