बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता पेश हुईं। करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले की चल रही जांच के मामले में ईडी के कोलकाता स्थित कार्यालय में पहुंचीं। अभिनेत्री से उनके बैंक संबंधित कुछ दस्तावेजों को पेश करने के लिए ईडी की ओर से कहा गया है।
ईडी अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “हमारे पास कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब अभिनेत्री को देने हैं। हम अन्य विवरणों, विशेष रूप से उनके बैंक खातों के माध्यम से किए गए कुछ लेन-देन की भी पुष्टि करेंगे। हमें उन लेन-देन के स्रोत और यह पैसे कहां भेजे गए इसे जानने की जरूरत है।”
केंद्रीय जांच एजेंसी ने पहले अभिनेत्री को इसी मामले के सिलसिले में 5 जून को अपने अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा था। उस समय निजी कारणों से यूएसए में मौजूद रितुपर्णा ने ईडी अधिकारियों से अपनी वापसी के बाद की तारीख देने का अनुरोध किया था। 2019 में भी रितुपर्णा से रोज वैली चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी पूछताछ कर चुकी है।
बंगाली सिनेमा का बड़ा नाम हैं रितुपर्णा
रितुपर्णा सेनगुप्ता बंगाली सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं। कई फिल्मों में वह अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं। फिल्म ‘दहन’ के लिए वह राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने साल 1989 में छोटे पर्दे के शो ‘श्वेत कपोत’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और अपने प्रतिभा के दम पर बंगाली सिनेमा में खास पहचान बनाई।