Home » इंस्टाग्राम के प्यार में असम से दिल्ली पहुंची युवती, लिव-इन के बाद ब्वॉयफ्रेंड ने कर दिया कांड
देश बिहार

इंस्टाग्राम के प्यार में असम से दिल्ली पहुंची युवती, लिव-इन के बाद ब्वॉयफ्रेंड ने कर दिया कांड

समस्तीपुर। असम की एक युवती को सोशल मीडिया पर युवक से प्यार करना भारी पड़ गया। इंस्टाग्राम पर प्यार परवान चढ़ने के बाद युवती युवक के साथ रहने के लिए दिल्ली पहुंच गई। वह अपने प्रेमी के साथ दो साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रही, लेकिन जब वह गर्भवती हो गई तो युवक ने दगा दे दिया। युवती ने युवक के खिलाफ खिलाफ अब समस्तीपुर में मामला दर्ज कराया है।

मामले की शिकायत युवती ने पुलिस से की है। मामले में कल्याणपुर प्रखंड के लदौरा निवासी मोहम्मद मज्जो के पुत्र मोहम्मद शहादत को आरोपित किया गया है। इंस्टाग्राम के जरिए दोनों के बीच हुई थी दोस्ती युवती ने बताया कि वह असम की रहनेवाली है। दोनों के बीच इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी। बातचीत का सिलसिला धीरे-धीरे आगे बढ़ा और कुछ ही दिनों बाद दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार कर दिया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह युवक के साथ रहने दिल्ली पहुंच गई। इस दौरान दोनों दो साल तक वहां रहे और इसी दौरान वह गर्भवती हो गई।

चकमा देकर गायब हुआ युवक

युवती ने बताया कि शादी की बात कहने पर युवक ने उसे गांव चलकर उससे शादी रचाने की बात कही। इसके बाद दोनों गत 13 जून को ट्रेन से समस्तीपुर पहुंचे, जहां युवक उसे चकमा देकर सामान के साथ गायब हो गया।

मोबाईल पर संपर्क किया तो…

युवती ने किसी तरह उसके फोन पर संपर्क किया तो उसने बोला कि यहां से भाग जाओ, वरना अच्छा नहीं होगा। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Search

Archives