Home » रुशिकोंडा का हिल पैलेस : पहाड़ पर पूर्व सीएम जगन ने बनवाया 500 करोड़ का महल!
देश

रुशिकोंडा का हिल पैलेस : पहाड़ पर पूर्व सीएम जगन ने बनवाया 500 करोड़ का महल!

विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश की राजनीति में इन दिनों रुशिकोंडा हिल पैलेस काफी चर्चा में है। राज्य की सत्ता पर काबिज हुई तेलुगु देशम पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

टीडीपी का कहना है कि जगन ने विशाखापत्तनम में 500 करोड़ रुपये खर्च कर रुशिकोंडा हिल पर आलीशान महल बनवाया है। गुरुवार को रुशिकोंडा हिल पर बने आलीशान महल का ड्रोन से बनाया गया वीडियो जारी किया गया।

दरअसल, बीते दिनों रुशिकोंडा हिल पैलेस की तस्वीरें सामने आईं तो राज्य में राजनीतिक विवाद बढ़ गया। पैलेस में लग्जरी व्यवस्थाओं की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस मामले में पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी घिरते नजर आ रहे हैं। रुशिकोंडा पैलेस विवाद तब शुरू हुआ जब भीमिली के विधायक गंटा श्रीनिवास राव ने पिछली वाईएसआरसी सरकार द्वारा रुशिकोंडा हिल के ऊपर बनाए गए महलों का दौरा किया। महलों को राजा महल बताते हुए टीडीपी नेता ने परियोजना को लेकर चिंता जताई।