Home » हड्डी रोग विशेषज्ञ की बैडमिंटन खेलने के बाद हार्ट अटैक से मौत
जयपुर

हड्डी रोग विशेषज्ञ की बैडमिंटन खेलने के बाद हार्ट अटैक से मौत

जयपुर। एक हफ्ते के भीतर जयपुर में हार्टअटैक से दो डॉक्टर की मौत हुई है। जगतपुरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर और सीनियर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ माथुर की आज सुबह बैडमिंटन खेलने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई। इससे पहले सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के खेल ग्राउंड में क्रिकेट खेलने के दौरान डॉ. अरूण गर्ग की जान चली गई थी। हर रोज की तरह डॉ. माथुर गुरुवार सुबह बैडमिंटन खेलने जगतपुरा स्थित एक निजी एकेडमी गए थे। यहां से घर लौटने के बाद उन्हें सीने में दर्द हुआ। इस बात की जानकारी उन्होंने परिजनों को दी तो घर वाले उन्हें अस्पताल लेकर गए। सीपीआर दिया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। डॉ. माथुर राजस्थान स्पॉर्टस काउंसिल और जयपुर डॉक्टर्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित स्पोट्र्स इंजरी सेंटर पर भी अपनी सेवाएं देते थे।

Search

Archives