वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में जारी टी20 विश्व कप 2024 अंत की तरफ बढ़ रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में फाइनल मैच खेलने के लिए तैयार है। उन्होंने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया था।
टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का अजेय अभियान जारी है और टीम ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत का सामना अब शनिवार को खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से होगा।
भारत के लिए इस मैच में खास बात यह रही कि कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला लगातार दूसरे मैच में भी जमकर बोला। इसके साथ ही रोहित ने टी20 में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया।