Home » स्कूल में भूत : कोई अदृश्य शक्ति दबा रही बच्चों का गला, 8 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
छत्तीसगढ़

स्कूल में भूत : कोई अदृश्य शक्ति दबा रही बच्चों का गला, 8 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्थित सारंगढ़ के एक स्कूल में एक साथ आठ बच्चे बीमार हो गए हैं। बच्चों को सांस लेने और सीने दर्द की समस्या आ रही है। सभी को इलाज के लिए सारंगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। बताया जा रहा है कि एक महीने पहले से सभी बच्चों को यह समस्या हो रही है। मामला सारंगढ़ के लेंधरा छोटे मिडिल स्कूल का है। मामले में स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि, मुझे खुद पता नहीं है कि ऐसा अचानक क्यों हो रहा है। परिजनों ने बताया कि बच्चों ने सीने में दर्द और चक्कर आने की शिकायत की है।  बच्चों को महसूस होता है कि कोई अदृश्य शक्ति गले को कोई दबा रहा है। यह बताकर बच्चे रोने लगते हैं। कई बच्चे बेहोश भी हो गए हैं। एक छात्रा का कहना है कि बाथरूम जाने पर यह समस्या होती है। परिजनों का मानना है कि यह भूत-प्रेत का चक्कर हो सकता है।