Home » बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट, मर्डर के बाद थाने जाकर किया सरेंडर
छत्तीसगढ़

बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट, मर्डर के बाद थाने जाकर किया सरेंडर

आरोपी पीलूराम ध्रुव

महासमुंद। जिले में एक युवक ने अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मां की देखभाल के लिए दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी बीच सोते वक्त बड़े भाई पर छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद खून से लथपथ आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। वारदात सिरपुर चौकी इलाके की है।

मिली जानकारी के मुताबिक बड़े भाई पीलाराम ध्रुव (38 वर्ष) पीलाराम शादीशुदा था। छोटा भाई पीलूराम ध्रुव (35 वर्ष) अविवाहित है। रविवार रात दोनों भाइयों ने शराब पी थी। इसके बाद दोनों के बीच नशे में जमकर विवाद हुआ। पीलाराम ध्रुव ने पीलूराम की पिटाई की थी, जिससे वह नाराज था। बड़े भाई की हत्या करने वाले पीलूराम ध्रुव ने वारदात के बात थाने में सरेंडर किया।

मां की देखभाल को लेकर हुआ विवाद

आरोपी ने बताया कि पिटाई से आहत होकर उसने अपने कमरे में सो रही मां को अंदर बंद करके बाहर से कुंडी लगा दी। इस दौरान नशे में धुत बड़ा भाई पीलाराम सो रहा था। मौका पाकर पीलूराम ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और बड़े भाई के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे बड़े भाई ने मौके पर दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक खून से लथपथ आरोपी सिरपुर चौकी पहुंचा। वहां उसने बताया कि उसने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी है। थाने में आरोपी को हिरासत में लेकर वे तत्काल घटना स्थल पहुंचे, जहां पीलाराम की लाश चारपाई पर पड़ी थी।