देवरिया। जिले के भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के समीप सोहनपार रेलवे ढाला पर भैंस चरा रही एक वृद्ध महिला समेत दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गईं। हादसा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। दो पशुओं की भी मौत हुई है।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि महिला घायल हो गई थी। उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पूरब सोहनपार रेलवे ढाला के पास हरिजन बस्ती है। हरिजन बस्ती के रहने वाले 65 वर्षीय रामनाथ प्रसाद पुत्र स्व. नागेसर प्रसाद व 60 वर्षीय अफ़ली देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे भैंस चरा रहे थे कि अचानक ट्रेन आ गई। भैंस को बचाने के चक्कर में रामनाथ प्रसाद व अखली देवी ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से एक भैंस समेत रामनाथ प्रसाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अफ़ली देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन ग्रामीण उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जहां वृद्ध महिला की मौत हो गई।