रांची। पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने विशेष सत्र में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी। 8 जुलाई को इस मामले में होगी सुनवाई। मालूम हो कि इसी दिन हेमंत सरकार को विधानसभा में बहुमत भी साबित करना है। टेंडर कार्य आवंटन के बाद कमीशन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम जेल में बंद है। पूर्व मंत्री पर टेंडर के बदले कमीशन लेने का आरोप है।
मालूम हो कि पूर्व मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर से करोड़ों रुपये कैश (नोटों का पहाड़) बरामद हुआ था, जिसके बाद से ईडी अब तक कई दावे कर चुकी है और ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। मई 2024 में एक खुलासा करते हुए ईडी ने कहा था कि आलमगीर आलम 92 करोड़ के 25 टेंडर्स के बदले में 1.23 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में मिले थे।