गरियाबंद । हीरा बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 30 हीरों को जप्त किया है।
दरअसल तीन संदिग्ध व्यक्ति दो अलग-अलग मोटरसाइकिल में अपने पास बहुमूल्य हीरा रखकर ग्राम पटपरपाली से चरौदा की ओर निकले थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम कंदागड़ी मोड़ पहुंच कर नाकाबंदी किया। कुछ देर बाद मोटर साइकिल टीवीएस एवं मोटर साइकिल डीलक्स दो अलग- अलग मोटर साइकिल में तीन व्यक्ति आ रहे थे जिन्हे पुलिस ने रोककर पूछताछ की। तलाशी लेने पर संदेही चंद्रशेखर ठाकुर के कब्जे से 30 नग छोटे-बड़े चमकीले बहुमूल्य खनिज पदार्थ हीरा बरामद हुआ। पुलिस ने इसे जप्त कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21(4) माइनिंग एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए हिरासत में लेकर जेल दाखिल करा दिया है।