Home » पंपहाउस कालोनी में चोरी : दीवार में सेंध मारकर घुसे चोर, 25-30 हजार नगदी किया पार
कोरबा

पंपहाउस कालोनी में चोरी : दीवार में सेंध मारकर घुसे चोर, 25-30 हजार नगदी किया पार

कोरबा। जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। चोर बिना किसी खौफ के चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच पंपहाउस कालोनी में चोरी की घटनाएं हुई है। अज्ञात चोर ने पंपहाउस निवासी अजय साहू के घर धावा बोला और 25 से 30 हजार नगद को पार कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार अजय साहू राशन दुकान का संचालन करता है। शनिवार को दंपति राशन दुकान में थे। इसी दौरान सूने घर में अज्ञात चोर ने पीछे की दीवार में सेंध मारकर घर के भीतर प्रवेश कर गए। आलमारी के किनारे रखे बैग में से 25 से 30 हजार नगदी की चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी जब घर वालों को हुई तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Search

Archives