सिवनी। बीते वर्षो की तरह इस वर्ष भी मानसून आते ही भूगर्भीय हलचल शुरू हो गई है। कल देर रात दो बजे के बाद उस वक्त शहर व आसपास के लोगों की गहरी नींद खुल गई जब तेज आवाज के साथ धरती हिली। रिक्टर स्केल पर रविवार देर रात 2 बजकर 2 मिनिट 51 सेकंड पर 2.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। पहले चार माह पूर्व 13 मार्च की रात 8 बजकर दो मिनिट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
कल रात आए भूकंप से किसी प्रकार की हानि की बात सामने नहीं आई है, लेकिन लोगों में भूकंप को लेकर एक बार फिर दहशत फैल गई है। भूकंप के हल्के झटके वर्षा के बाद बीते चार सालों से लगातार शहर से लगे कुछ क्षेत्रों में आ रहे हैं। पिछले साल भूगर्भीय हलचल पर जांच करने आए भू विज्ञानियों ने बताया था कि वर्षा का पानी दरारों के जरिए गहराई में पहुंचने के कारण तैयार ऊर्जा के बाहर निकलने से यह झटके महसूस किए जा रहे हैं। बीते चार सालों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इनमें से कुछ रिक्टर स्केल पर भी दर्ज हुए हैं।