हाथरस भगदड़ को लेकर भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के वकील ने बड़ा दावा किया है। वकील एपी सिंह का कहना है उन्होंने इस हादसे के पीड़ितों और घायलों से मुलाकात की, जहां लोगों ने उन्हें बताया कि कार्यक्रम में कुछ लोगों ने जहरीले गैस छोड़े थे जिसकी वजह से हादसा हुआ।
वकील एपी सिंह का कहना है कि हाथरस, अलीगढ़ और एटा में घायलों से मिले और इस दौरान उन लोगों और उनके परिजनों ने बताया कि कार्यक्रम में 15-16 हट्टे-कट्टे लड़के हाफ पैंट पहने थे, बाबा के संगत में हाफ पैंट पहनकर जाने का प्रचलन नहीं है, उन्होंने अपने हाथ में पानी के थर्मस जैसे डिब्बे से स्प्रे करना शुरू किया और भागने लगे। वे तेजी से भाग रहे थे जिससे स्प्रे का असर उन पर न हो। इस वजह से मौके पर भगदड़ मची, कुछ लोग बेहोश भी हुए और जहरीली स्प्रे ने अपना असर भी छोड़ा। जिसकी वजह से दुखद घटना हुई है। ये मैं पहले से कह रहा हूं कि इस घटना के पीछे कुछ न कुछ षड्यंत्र जरूर था।