जयपुर- प्रदेश में लगातार पेपर लीक होने के मामले सामने आ रहे थे, जिसे रोकने के लिए सरकार ने कल से शुरू होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के मद्देनजर भरतपुर जिले में इंटरनेट बंद रखने का फैसला किया है। यहां 25 फरवरी सुबह 6 बजे से 26 फरवरी शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। वहीं, दूसरी ओर अलग-अलग परीक्षाओं के चलते प्रदेश के 11 जिलों में 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच रोजाना सुबह 6 बजे से सायं 6 बजे तक इंटरनेट बंद करने की मांग की गई है।
बता दें कि राजस्थान में शिक्षा विभाग के 48 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा कल से शुरु होने जा रही है। 5 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर खासे इंतजाम किए जा रहे है। साथ ही पेपर लीक ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है, जिससे परीक्षा पारदर्शी तरीके से सफल हो सके। पिछली बार आरपीएससी से लीक हुए सेंकड ग्रेड के पेपर लीक के बाद इस परीक्षा को छीनकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को दिया गया है।