सीपत। नवाडीह चौक स्थित ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात चोरों ने आभूषण व नगदी सहित लगभग 30 लाख से अधिक की चोरी को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही सीसपी उदयन बेहर, सीपत पुलिस, फारेंसिंक टीम और डॉग स्कवायड टीम मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार सीपत मुख्य मार्ग पर नवाडीह चौक में दामोदर गुप्ता पित सीताराम गुप्ता का मकान है। उसी मकान में दामोदर ज्वेलर्स का संचालन करते हैं। विगत शाम बिलासपुर अपने परिचित के यहां सगाई कार्यक्रम में पूरा परिवार गया हुआ था। कार्यक्रम से रात 3 बजे वापस लौटे तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। शटर उपर उठा हुआ है। प्रार्थी ने कार से उतरने की कोशिश की तो अचानक कार में पथराव होने लगा। भयभीत होकर उन्होंने कार को अपने घर से 100 मीटर दूर जाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद डॉयल 112 को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही सीसपी उदयन बेहर सीपत पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी को खंगाला। जिसमें दो नकाबपोश नजर आ रहे हैं। रात 1 बजकर 35 मिनट पर दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। रात 3 बजे तक घटना को अंजाम देते रहे। मंगलवार की सुबह फारेंसिक टीम डॉग स्कवायड की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। ज्वेलर्स के मालिक दामोदर गुप्ता ने बताया कि 50 हजार नगदी और 30 किलो चांदी, 20 तोला सोना की चोरी हुई है। जिसकी कीमत 30 लाख से अधिक है। घटना के बाद आसपास के व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत नजर आ रहे हैं।