Home » पत्नी समेत 42 महिलाओं को उतारा मौत के घाट
दुनिया

पत्नी समेत 42 महिलाओं को उतारा मौत के घाट

नैरोबी। केन्या की पुलिस ने पत्नी सहित 42 महिलाओं की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महानिरीक्षक डगलस कांजा ने बताया कि 33 वर्षीय संदिग्ध ने हत्या कर क्षत-विक्षत शवों को नैरोबी के कूड़े के ढेर में फेंकने की बात कबूल की है। आरोपी की पहचान कोलिन्स जुमैसी खलुशा नाम से की गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को नैरोबी बार के पास से गिरफ्तार किया गया, जहां वह यूरो 2024 फुटबॉल फाइनल देख रहा था। वहीं, आपराधिक जांच निदेशालय के प्रमुख मोहम्मद अमीन ने बताया कि आरोपी खालुशा ने दावा किया है कि ये हत्याएं 2022 से इस साल 11 जुलाई के बीच हुईं।

उन्होंने आगे बताया कि संदिग्ध ने कबूल किया है कि उसने 42 महिलाओं को बहला-फुसलाकर लाया और उनकी हत्या कर दी और शवों को कूड़े के ढेर वाले जगह पर फेंक दिया। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी ने दावा किया कि उसका पहला शिकार खुद उसकी पत्नी ही थी, जिसका गला दबाकर उसने हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे उसी स्थान पर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने बताया कि खालूशा को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। अमीन ने बताया कि जब जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वह वह किसी अन्य शिकार को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के अनुसार, अब तक घटनास्थल से नौ शव बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा। वहीं, अभी तक आठ शवों के महिला होने की पुष्टि हुई है।