मुंबई । विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (IAS Puja Khedkar) पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उनकी ट्रेनिंग को रद्द करते हुए वापस अकादमी आने के निर्देश दे दिए गए हैं।
दरअसल सिविल सेवा परीक्षा में उनके चयन को लेकर विवाद जारी है। पूजा खेडकर पर कथित तौर पर विकलांगता सर्टिफिकेट के साथ जालसाजी करके सिविल सेवा परीक्षा पास करने का आरोप है। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन ने एक पत्र में कहा है कि उसने पूजा दिलीप खेडकर के जिला ट्रेनिंग कार्यक्रम को रोकने का फैसला किया है। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए तत्काल अकेडमी वापस बुलाने का आदेश जारी किया है।
बताया गया कि उन्हें महाराष्ट्र सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त कर दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (पी) नितिन गद्रे के पत्र के मुताबिक, एलबीएसएनएए, मसूरी ने आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने और आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आपको तुरंत वापस बुलाने का फैसला किया है