Home » प्रदेश में 19 जुलाई से बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां, जानें मौसम विभाग ने और क्या कहा…
छत्तीसगढ़

प्रदेश में 19 जुलाई से बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां, जानें मौसम विभाग ने और क्या कहा…

रायपुर।  मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके वजह से प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बारिश होने की संभावना है। साथ ही एक-दो जगह पर भारी बारिश के आसार हैं।

मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र विदर्भ और उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में बना हुआ है। उससे संबद्ध चक्रवर्ती परिसंचरण औसत समग्र ताल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक विस्तारित है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है।

प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है, लेकिन तापमान में कोई असर नहीं पड़ रहा है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35 डिग्री जा पहुंचा है। आगामी दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। मंगलवार को डोंगरगढ़ में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।